लोक अदालत में किसी की हार नहीं, सैकड़ों केस का निष्पादन
बेतिया में नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन हुआ, जहां प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह ने कहा कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की जीत होती है। पारंपरिक न्याय व्यवस्था का विकल्प, यह विवादों को...
बेतिया,विधि संवाददाता। लोक अदालत की पहल से दोनों पक्षों की जीत होती है। इसमें किसी पक्ष की हार नहीं होती है। यह हमारी न्याय प्रणाली की एक अभिनव विशेषता भी है। उक्त बातें शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पारंपरिक न्याय व्यवस्था का विकल्प लोक अदालत दोनों पक्षों के जीत का आधार स्तंभ है। उन्होंने कहा कि किसी भी विवाद में सुलह की प्रवृत्ति व्यक्ति में पैदा हुए सकारात्मक सोच के कारण होती है। विवादों को प्रतिष्ठा मान लेना समाज हित में खतरनाक होता है।
जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष एगेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि जनता कि अदालत की खासियत यह है कि यहां न्यायालय आपके समक्ष बैठ सुलह समझौता के आधार पर वादों का निपटारा करता है। एलडीएम सतीश कुमार ने कहा कि लोन डिफॉल्टरों केवादों का निपटारा कराया जाता है। मौके पर एसबीआई के आरएम निरंजन कुमार पाण्डेय, डीएसपी कमलेश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमरेंद्र कुमार राज थे। मंच संचालन न्यायिक दंडाधिकारी प्रिया कुमारी ने किया। ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तथा कैंप में उपस्थित पक्षकारों को आपसी समझौता एवं सामंजस्य के आधार पर वादों का निपटारा ऑनं द स्पाट कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस लोक अदालत के लाभ से कोई भी पक्षकार वंचित न रहे यही हमारी सार्थकता होगी। मंच संचालन न्यायिक दंडाधिकारी प्रिया कुमारी ने की। इस मौके पर समस्त न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।