Khelo India Youth Games 2025 Maharashtra s Badminton Champions Eye Gold पिछले खेलो इंडिया की विजेता जोड़ी भी दिखाएगी दम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKhelo India Youth Games 2025 Maharashtra s Badminton Champions Eye Gold

पिछले खेलो इंडिया की विजेता जोड़ी भी दिखाएगी दम

फोटो है : कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कर चुकी हैं शिरकत महाराष्ट्र की तरफ

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 May 2025 04:43 AM
share Share
Follow Us on
पिछले खेलो इंडिया की विजेता जोड़ी भी दिखाएगी दम

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन प्रतियोगिता में दो दर्जन से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। इसमें से ही महाराष्ट्र की बालिका जोड़ी भी खेल में हिस्सा ले रही है। उनमें श्रावणी वालेकर और तारिणी सूरी शामिल हैं। दोनों ही खिलाड़ी पिछले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता की गोल्ड मेडलिस्ट हैं। दोनों खिलाड़ियों ने कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शिरकत किया है। साथ ही मेडल जीता है। श्रावणी ने हिंदुस्तान के साथ विशेष बातचीत में कहा कि उन्होंने पिछले साल इंडोनेशिया में आयोजित बैडमिंटन एशियन चैंपियनशिप में शिरकत की थी।

इसके अलावा चाइना में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप, पुणे में ग्रैंड पिक्स और और हैदराबाद में जूनियर इंटरनेशनल में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि वह मूलरूप से महाराष्ट्र की रहने वाली है। कहा कि इस बार भी यूथ गेम्स के गोल्ड के लिए उनकी जोड़ी दम दिखाएंगी। इसके लिए वे लोग पूरी तैयारी के साथ आई हैं। तारिणी सूरी ने बातचीत के दौरान बताया कि वह भी महाराष्ट्र की रहने वाली है। उसने और श्रावणी की जोड़ी ने पिछले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड हासिल किया था। इस बार भी उन लोगों की नजर गोल्ड मेडल पर है। इसके लिए काफी मेहनत किया है। तारिणी के मुताबिक उन्होंने इंडोनेशिया, चाइना, हैदराबाद, पुणे सहित अन्य स्थानों पर कई इंटरनेशनल, नेशनल मैच खेला है। नेशनल और राज्य की प्रतियोगिता में कई मेडल भी हासिल किया है। वे लोग पूरे दम से खेलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।