Indian Hospital Prepares for Possible War with Pakistan 150 Beds Reserved युद्ध जैसे हालात पर तैयार रहेगा मायागंज अस्पताल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIndian Hospital Prepares for Possible War with Pakistan 150 Beds Reserved

युद्ध जैसे हालात पर तैयार रहेगा मायागंज अस्पताल

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनते हैं तो अस्पताल में 150 बेड रिजर्व किए जाएंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
युद्ध जैसे हालात पर तैयार रहेगा मायागंज अस्पताल

भागलपुर, वरीय संवाददाता भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनातनी को लेकर शनिवार को मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने अस्पताल के सभी विभागाध्यक्षों से संग बैठक की। अस्पताल अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनते हैं तो अस्पताल में 150 बेड रिजर्व कर दिए जाएंगे। साथ ही जीवन रक्षक दवाओं व उपकरणों को पर्याप्त मात्रा में स्टाक किया जाएगा। साथ ही बैठक में तय किया गया कि युद्ध में घायलों के इलाज के लिए सर्जरी समेत अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल गठित किया गया। ऑक्सीजन के लिए जहां एक प्लांट संचालित मिला तो वहीं दो एलपीएम व 300 एलपीएम के एक-एक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को भी आपातकाल में इस्तेमाल किया जाएगा।

इस बैठक में एचओडी मेडिसिन डॉ. अविलेश कुमार, एचओडी शिशु रोग डॉ. अंकुर प्रियदर्शी, एचओडी सर्जरी डॉ. सीएम सिन्हा, एचओडी हड्डी डॉ. मसीह आजम, डायलिसिस यूनिट के प्रभारी डॉ. राजकमल चौधरी आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।