Induction Meet 2025 at RK College IGNOU Expands Educational Opportunities ‘छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का रखा जायेगा ख्याल , Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsInduction Meet 2025 at RK College IGNOU Expands Educational Opportunities

‘छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का रखा जायेगा ख्याल

मधुबनी में आरके कॉलेज के सेमिनार हॉल में इग्नू के जनवरी 2025 सत्र का इंडक्शन मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अनिल कुमार मंडल ने की। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 10 May 2025 11:38 PM
share Share
Follow Us on
‘छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का रखा जायेगा ख्याल

मधुबनी,एक संवाददाता। इग्नू ,आरके कॉलेज अध्ययन केंद्र के इंडक्शन मीट कार्यक्रम सत्र -जनवरी 2025 का आयोजन शनिवार को आरके कॉलेज के सेमिनार हॉल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो डॉ. अनिल कुमार मंडल ने की। मंच संचालन उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. मरगूब आलम ने किया।कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत पाग चादर एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया। भूगोल विभाग के विभागध्यक्ष सह-इग्नू के समन्वयक डॉ. शशि भूषण कुमार ने कहा कि छात्रों की इग्नू आर के कॉलेज अध्ययन केंद्र में छात्र-छात्राओं की सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा। साथ ही क्षेत्रीय निदेशक दरभंगा से मांग की गयी कि विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल सहित एम ए इन एजुकेशन की पढ़ाई शुरू की जाय।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक इग्नू दरभंगा के डॉ. संतन कुमार राम ने कहा कि इग्नू पूरे विश्व में शिक्षा का स्रोत बन गया है और इसके लगभग चालीस लाख छात्र हैं। डॉ. राम ने आगे कहा कि इग्नू मेधावी छात्रों को जॉब के साथ उच्च शिक्षा प्रदान करने का अवसर देता है। आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. अनिल कुमार मंडल ने कहा कि इग्नू नौकरी से जुड़े लोगों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में सहायता करता है और उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति में मदद करता है। इग्नू की लोकप्रियता लोकप्रियता दिनानुदिन बढ़ती जा रही है। बी एड विभाग के अध्यक्ष डॉ. मृणाल कुमार झा ने छात्रों को इग्नू की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. शिव कुमार यादव,डॉ शहज़ाद मंजर, डॉ. सुषमा भारती, डॉ.सोनी कुमारी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. श्याम कुमार, डॉ माधवी, रविंद्र कुमार सिंह एवं उमर खैयाम कार्यक्रम मे भाग लिए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.कुमारी ज्योति ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।