Illegal Overloading and Unregistered Taxi Operations Cause Outrage in City अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहनों पर होगी कार्रवाई, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsIllegal Overloading and Unregistered Taxi Operations Cause Outrage in City

अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहनों पर होगी कार्रवाई

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर में ओवरलोडिंग, डग्गेमार वाहनों व प्राइवेट टैक्सी स्टैंड संचालित किए जा रहे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 10 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
अवैध रूप से संचालित हो रहे वाहनों पर होगी कार्रवाई

शहर में ओवरलोडिंग, डग्गेमार वाहनों व प्राइवेट टैक्सी स्टैंड संचालित किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन के समीप शिवेंद्र ट्रैवल्स द्वारा अवैध रूप से बसों का संचालन किया जा रहा है। जब कोई इनका विरोध करता है तो इस ट्रैवल एजेंसी के अराजकतत्वों द्वारा उनके साथ मारपीट कर अभद्रता की जाती है। शनिवार को मामले की शिकायत ट्रांजिट हॉस्टल में पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से की गई। खरपरी निवासी अखिलेश चौहान ने बताया कि गुंडागर्दी के बल पर अवैध रूप से संचालित बसों का संचालन तत्काल रोका जाए। पर्यटन मंत्री ने सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह से कहा कि तत्काल प्रभाव से डग्गेमार वाहनों का संचालन रोका जाए।

साथ ही अवैध रूप से संचालित ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। जिले में ओवरलोडिंग, डग्गेमार वाहनों का संचालन न हो। प्राइवेट वाहन निर्धारित रूट, टैक्सी स्टैंड पर ही संचालित व खड़े हों। किसी भी चौराहा पर प्राइवेट वाहन खड़े होकर सवारी न भरें। आजाद नगर पुलिस लाइन निवासी सत्यवीर सिंह ने पालिका द्वारा रोके गए वेतन का भुगतान करवाने, अकबरपुर औंछा निवासी रामबेटी ने पिता की मौत के बाद फर्जी तरीके से वारिसान दर्ज कर भूमि को गलत तरीके से दूसरे के नाम दर्ज कने, पतारा निवासी संतोष सिंह ने अवैध अतिक्रमण हटवाने की शिकायत की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।