जलाशयों के पानी सूखने से बढ़ने लगी समस्या
(पैनल) भवन निर्माण योजना में पेवर ब्लॉक लगेगाभवन निर्माण योजना में पेवर ब्लॉक लगेगाभवन निर्माण योजना में पेवर ब्लॉक लगेगा

(पैनल) भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय की सुवरा नदी और चतुर्भुजीनाथ पोखरे का पानी सूखने के कगार पर पहुंच गया। इसका पानी भी दूषित हो गया है। कचरा, काई, गाद, जलकुंभी रहने से इसमें से दुर्गंध आ रही है। पशुपालकों कामेश्वर सिंह व नंदु यादव ने बताया कि गर्मी से जलाशयों का पानी सूखने से मवेशियों को पिलाने, कपड़ा साफ करने, लोगों को स्नान करने में परेशानी हो रही है। विभाग इसकी सफाई भी नहीं करा रहा है। काली परिसर का खराब पड़ा चापाकल रामपुर। प्रखंड के अकोढ़ी स्थित मां काली परिसर में गाड़ा गया चापाकल कई माह से खराब पड़ा है। इससे श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करने में परेशानी हो रही है।
इसकी मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों व विभागीय कर्मियों से कहा। लेकिन, अभी तक इसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी। श्रद्धालु अपने घर या मध्य विद्यालय अकोढ़ी परिसर से पानी लाकर पूजा-पाठ करते हैं। भवन निर्माण योजना में पेवर ब्लॉक लगेगा भगवानपुर। प्रखंड की चार पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने की योजना पर काम शुरू करा दिया गया है। जिसमें एलियो और भवन निर्माण विभाग की एजेंसियों द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में पूछने पर एलियो विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण योजना में दोनों एजेंटीयों द्वारा सीमेंट के जमावटी ईटों का प्रयोग किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।