Road Construction Halted in Tati Jharia Villagers Demand Urgent Action सड़क निर्माण कार्य बंद होने से लोगों की मुसीबत बढ़ी, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsRoad Construction Halted in Tati Jharia Villagers Demand Urgent Action

सड़क निर्माण कार्य बंद होने से लोगों की मुसीबत बढ़ी

टाटीझरिया प्रखंड के बनहे से जेरूवाडीह और केशवडीह तक जानेवाली सड़क का निर्माण कार्य सांसद मनीष जायसवाल द्वारा 25 सितंबर 2024 को शुरू हुआ था। हालांकि, पिछले तीन महीने से काम ठप है और सड़क में डस्ट उड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 11 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण कार्य बंद होने से लोगों की मुसीबत बढ़ी

टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के बनहे से जेरूवाडीह और केशवडीह से बेड़म तक जानेवाली सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इसका शिलान्यास 25 सितंबर 2024 को सांसद मनीष जायसवाल ने किया था। शुरू में काम जोर शोर से चला परन्तु कुछ दिनों से काम बंद है। सड़क निर्माण के कार्य की वर्तमान स्थिति यह है की पुरानी सड़क को उखाड़ कर उसमें डस्ट और चिप्स डाल दिया गया है। पिछले तीन माह से सड़क निर्माण कार्य बंद है। सड़क में डाले गए डस्ट उड़ रहा है। डस्ट के उड़ने से पत्थर सड़क पर निकल आए हैं । जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।

बाईक सवार को दिक्कत हो रही है। निकले पत्थर के कारण कई बार लोग सड़क पर गिर रहे हैं। ग्रामीणों ने उक्त सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्र चालू करवाने की मांग किया है। प्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि संतोष मंडल ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। निर्माणाधीन सड़क से एक दर्जन से अधिक गांव के लोग आवागमन करते हैं । मंडल अध्यक्ष भाजपा कैलाशपति सिंह ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।