डेरा ब्यास प्रमुख पिलखनी मेजर सेंटर आए
Saharanpur News - रविवार को अमृतसर के डेरा ब्यास के प्रमुख अचानक हेलीकॉप्टर से पिलखनी मेजर सेंटर आए। उनके आगमन से अनुयायियों में उत्सुकता बढ़ गई और सभी ने 'राधा स्वामी' का भजन गाना शुरू कर दिया। बाबा हेलीकॉप्टर से...

रविवार को अमृतसर के डेरा ब्यास प्रमुख रविवार को अचानक हेलीकॉप्टर से पिलखनी मेजर सेंटर पर आए। इसकी भनक लगते ही डेरे में मौजूद अनुयायियों के अंदर उनके दर्शनों को लेकर उत्सुकता बढ़ गई। पंडाल में मौजूद सभी के मन के अंदर-अंदर राधा स्वामी, राधा स्वामी का भजन सिमरन होने लगा। पिलखनी स्थित राधा स्वामी मेजर सेंटर पर प्रत्येक रविवार और मंगलवार को सत्संग होता है। इस दौरान सहारनपुर के अलावा आसपास के क्षेत्र के लोग यहां सत्संग सुनने के लिए आते हैं। रविवार की सुबह 11:40 पर जब राधा स्वामी के अनुयाई सत्संग सुन रहे थे। तभी उन्हें पंडाल के ऊपर आसमान में हेलीकॉप्टर आने की आवाज सुनाई दी।
उन्हें एहसास हो गया कि बाबा दर्शन देंगे और वहां मौजूद प्रत्येक स्त्री, पुरुष राधा स्वामी, राधा स्वामी का गुणगान करने लगा। डेरे में बाबा जी का हेलीकॉप्टर उतरा। बाबा हेलीकॉप्टर से उतरकर सीधे अपनी कोठी में चले गए। इस बीच उनके हेलीकॉप्टर ने फ्यूल लिया और 15 मिनट के बाद डेरा ब्यास प्रमुख हेलीकॉप्टर में सवार होकर उड़ान भर गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।