Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMother s Day Yajna Ceremony Held at Shaktidham Ashram with International Participation
मातृ दिवस पर गौरी मंदिर में हुआ हवन
Varanasi News - वाराणसी में मातृ दिवस पर शक्तिधाम आश्रम द्वारा यज्ञ का आयोजन किया गया। गायघाट स्थित मुखनिर्मालिका गौरी मंदिर में विदेशी साधुओं ने भी भाग लिया। मुख्य आचार्य पं. अतुल मालवीय रहे। यज्ञ से पहले वैदिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 12 May 2025 12:11 AM
वाराणसी। मातृ दिवस पर शक्तिधाम आश्रम की ओर से यज्ञ का आयोजन रविवार को किया गया। गायघाट स्थित मुखनिर्मालिका गौरी मंदिर में हुए अनुष्ठान में विदेशी साधुओं ने भी आहुति दी। यज्ञ के मुख्य आचार्य पं. अतुल मालवीय रहे। यज्ञ से पूर्व वैदिक ब्राह्मणों ने दुर्गा शप्तशती श्लोकों का पाठ किया। इसके बाद भगवती महालक्ष्मी, माता सरस्वती का विधिवत पूजन किया गया। अनुष्ठान का सजीव प्रसारण यू-ट्यूब चैनल पर किया गया। अनुष्ठान महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद दास एवं महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वर दास के सानिध्य में हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।