Weather Changes in Fatehpur Relief from Heat with Rain and Winds संशोधित....पूरे दिन गर्मी ने छकाया, शाम को मौसम हुआ खुशनुमा, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsWeather Changes in Fatehpur Relief from Heat with Rain and Winds

संशोधित....पूरे दिन गर्मी ने छकाया, शाम को मौसम हुआ खुशनुमा

Fatehpur News - -रविवार को सुबह से धूप और बदली से रही गर्मी -रविवार को सुबह से धूप और बदली से रही गर्मी -रविवार को सुबह से धूप और बदली से रही गर्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 12 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
संशोधित....पूरे दिन गर्मी ने छकाया, शाम को मौसम हुआ खुशनुमा

फतेहपुर। मई माह में मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। दो दिन पूर्व आई आंधी के साथ बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन रविवार को सुबह से ही तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया। धूप और बदली की जुगलबंदी से लोग पसीना-पसीना होने को मजबूर हुए। शाम पहर अचानक मौसम ने फिर करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो मौसम खुशनुमा हो गया। लोग घरों से बाहर निकल कर आनंद लिया। मौसम में कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव चल रहा है। दो दिनों से तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी जनजीवन को परेशान किए थी।

रविवार की सुबह से ही तेज धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। उमस भरी गर्मी ने आमजन बेहाल था। शाम चार बजे के बाद मौसम में तेजी से बदलाव हुआ। तेज हवाओं के साथ ही मुख्यालय में काले घने बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान तेज गर्जन भी होती रही। आधे घंटे की बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। लेकिन तेज हवाओं और बारिश की वजह से शहर समेत ग्रामीणांचलों में स्थित उपकेन्द्रों के कई फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली विभाग की टीमें लाइन की पेट्रोलिंग को निकली और फाल्ट मिलने पर उसे दुरुस्त करते दिखाई पड़े। वहीं मई माह में बार-बार हो रही बारिश से किसान खुश नजर आ रहे हैं। किसानों ने कहा कि इस बारिश से गर्मी की जुताई में काफी मदद मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।