Armed Robbery Attempt on Pharmacist Manoh Kumar in Harlaakhee Case Registered व्यवसायी गोलीकांड में अज्ञात पर एफआईआर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsArmed Robbery Attempt on Pharmacist Manoh Kumar in Harlaakhee Case Registered

व्यवसायी गोलीकांड में अज्ञात पर एफआईआर

हरलाखी में दवा व्यवसायी मनोज कुमार पर शनिवार सुबह दो नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग की। मनोज ने पेट्रोल पंप में घुसकर भागने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने बाइक की चाबी छीन ली और फरार हो गए। यह घटना मनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 12 May 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
व्यवसायी गोलीकांड में अज्ञात पर एफआईआर

हरलाखी, एक संवाददाता। एनएच 227 सड़क पर शनिवार की सुबह 8 बजे दवा व्यवसायी मनोज कुमार का पीछा करते हुए पिपरौन पेट्रोल पंप में घुसकर अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग मामले में हरलाखी थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर ली है। व्यवसायी मनोज के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है। शनिवार की सुबह व्यवसायी किसी काम से साहरघाट गया था। वहां से अपनी दवा दुकान पर लौटने के क्रम में जैसे ही पेट्रोल पंप से आगे बढ़ा तो बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी उसे पिस्टल दिखाकर रुकने को कहा। व्यवसायी रुकने की बजाय अपना बाइक घुमाकर पेट्रोल पंप की ओर भागे।

लेकिन अपराधी उसका पीछा करते हुए पेट्रोल पंप में घुसकर गोली चला दी। गोली कांच के दरवाजे में लगी। अपराधियों व्यवसायी से बाइक की चाबी छीन ली। उसकी बाइक की डिक्की को खोलकर चेक किया और बाइक चलाते हुए अपने दूसरे बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। लेकिन करीब आधे किलोमीटर आगे जाकर दुर्गापट्टी एनएच से सटे हुर्राही-मधुबनी टोल जाने वाले ग्रामीण रास्ते में 48 घंटे बाद भी व्यवसायी की बाइक छोड़कर दोनों अपराधी फरार थे। बाइक की डिक्की टूटी हुई थी। आखिर डिक्की में क्या रखा था, इस बात को व्यवसायी ने छुपा ली है। सूत्रों की मानें तो व्यवसायी इस मामले पुलिस को कुछ लिखकर भी नहीं देना चाह रहे थे और नही केस करना चाह राह थे। बहरहाल स्थानीय लोगों का कहना है दवा व्यवसायी मुख्य रूप से मनी एक्सचेंज का धंधा करते हैं। व्यवसायी मनोज के साथ इस तरह फायरिंग कर तीन बार लूट की घटना हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।