वेतनभोगी डाककर्मियों को घंटे के हिसाब से वेतन
समस्तीपुर डाक मंडल में कार्यरत कंटीजेंट पेड स्टाफ को वर्षों से वेतनमान का लाभ बंद कर दिया गया है। उन्हें अब घंटे के हिसाब से मजदूरी दी जा रही है, जबकि अन्य डाक मंडलों में स्थायी वेतनमान का लाभ मिल रहा...

समस्तीपुर। समस्तीपुर डाक मंडल कार्यालय में प्रशासनिक मनमानी का खामियाजा भुगत रहे हैं समस्तीपुर डाक मंडल के विभिन्न डाकघरों में कार्यरत कंटीजेंट पेड स्टाफ। इन स्थायी डाक कर्मियों को वर्षों से विभाग से देय वेतमान का लाभ दिया जा रहा था, जिसे बंद कर घन्टे के हिंसाब से काम के आधार पर मजदूरी भुगतान दिया जा रहा है। यह हालत केवल इसी डाक मंडल में देखा जा रहा है। हैरानी की बात यह कि बिना किसी विभागीय आदेश के ही ऐसा किया गया। पीड़ित कंटीजेंट पेड स्टाफ ने बताया कि पूर्व डाक अधीक्षक राजीव कुमार द्वारा अवैध आदेश जारी कर उनके साथ मनमानी की गई।
उनके इस मंडल कार्यालय से जाने के बाद भी अब तक पूर्व से जारी आदेश के तहत ही घन्टे के हिसाब से भुगतान उन्हें दिया जाता है। यह उनके साथ बहुत बड़ी ज्यादती है। इस नाइंसाफी के खिलाफ वे लोग दो सालों से इंसाफ के लिए संघर्षरत हैं। फिर भी उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। न्याय के लिए इन्होंने विभागीय नियम का हवाला देकर ऊपर तक फरियाद कर तक हार कर बैठ गए हैं। उनको अभी तक न्याय नहीं मिल रहा है। ऐसे में वे लोग हाई कोर्ट का शरण लेने के लिए विवश हैं। इन्हीं कंटीजेंट पेड स्टाफों में से एक कर्मी जो दलसिंहसराय मुख्य डाकघर में कार्यरत है, को वेतनमान का लाभ अब तक दिया जा रहा है। इससे साफ झलक रहा है कि प्रशासनिक पक्षपात व पिक एंड चूज का खेल यहां चलता है। गौरतलब है, कि दूसरे डाक मंडल कार्यालय में कार्यरत कंटीजेंट पेड स्टाफों को पूर्व की तरह वेतनमान का लाभ वर्तमान में भी दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।