बच्चों ने प्रस्तुति पेश कर मां की ममता को दर्शाया
Saharanpur News - नगर के ग्रीनफील्ड एकेडमी और अन्य स्कूलों में मदर्स डे हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों ने नाटक, ग्रीटिंग कार्ड, कविताएं और गीत प्रस्तुत किए। प्रिंसिपल ने मां की महिमा का वर्णन किया। जनता मॉन्टेसरी...

नगर के ग्रीनफील्ड एकेडमी, जनता मॉन्टेसरी जूनियर हाईस्कूल तथा ब्राइट होम पब्लिक स्कूल आदि सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में मदर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को नगर के विभिन्न स्कूलों में मातृशक्ति को समर्पित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए भावुक नाटक को देखकर सभी की आंखें नम हो गई। प्रिंसिपल मौ अहमद खान ने कहा कि मां अपने बच्चों की रक्षा के लिए जहां किसी से भी लड़ जाने का हौसला रखती है। वहीं दूसरी ओर खुद गीले में सोकर अपने बच्चों को सूखे में सुला कर अपनी ममता के साथ समर्पित भी होती है।
ग्रीनफील्ड एकेडमी में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी माता के प्रति अपनी भावनाओं को उजागर करते हुए अति सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाए और कविताओं व गीतों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुति को देखकर सभी की आंखें नम हो गई। कार्यक्रम में प्रिंसिपल कुमुद पुंडीर ने बच्चों के जीवन में मां के महत्व को बताया। उधर, क्षेत्र के जनता मॉन्टेसरी जूनियर हाईस्कूल में मदर्स डे पर फैंसी ड्रेस कंपीटिशन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।