Meter Reader Held Hostage Over Disputed Reading in Gazipur गाजीपुर में मीटर रीडर को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़वाया, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsMeter Reader Held Hostage Over Disputed Reading in Gazipur

गाजीपुर में मीटर रीडर को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़वाया

Firozabad News - गाजीपुर में एक मीटर रीडर को उपभोक्ता ने अपने घर में बंधक बना लिया। उपभोक्ता का आरोप था कि मीटर रीडिंग अधिक है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मीटर रीडर को मुक्त कर लिया। उपभोक्ता ने बाद में अपनी गलती...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 11 May 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
गाजीपुर में मीटर रीडर को बनाया बंधक, पुलिस ने छुड़वाया

मीटर रीडिंग लेने गए एक मीटर रीडर को उपभोक्ता में अपने घर में बंधक बना लिया। उपभोक्ता का आरोप था कि अधिक रीडिंग दर्शायी गई है। मामला सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र दबरई के अंतर्गत गांव गाजीपुर में शनिवार का है। अवर अभियंता की सूचना मिलते ही थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने मीटर रीडर को मुक्त करा लिया। उपभोक्ता के गलती स्वीकार करने पर पुलिस ने बिना रिपोर्ट दर्ज करे मामला शांत कर दिया। विद्युत उपकेंद्र सिविल लाइन दबरई में प्रशांत मीटर रीडर के पद पर तैनात है। दोपहर में जब यह मीटर रीडर रीडिंग लेने के लिए गाजीपुर गया तो वहां एक उपभोक्ता ने यह कहकर घर में बंद कर लिया कि उसने अधिक रीडिंग भेजी है।

मीटर रीडर काफी देर तक मना करता रहा लेकिन उपभोक्ता ने उसे नहीं छोड़ा। मीटर रीडर ने इसकी सूचना अवर अभियंता राहुल अग्रवाल को दे दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अवर अभियंता ने इसकी सूचना थाना प्रभारी निरीक्षक बसई मोहम्मदपुर को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल गांव पहुंची जहां मीटर रीडर को घर से मुक्त करा दिया। मामले को देखकर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। विद्युत अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बाद में उपभोक्ता द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने पर मामला शांत करा दिया। इस मामले को लेकर काफी देर तक गांव में हड़कंप मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।