Mother s Day Cultural Program Celebrated with Heartfelt Performances at SN Memorial School एसएन स्कूल : मातृ दिवस पर सम्मान समारोह, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsMother s Day Cultural Program Celebrated with Heartfelt Performances at SN Memorial School

एसएन स्कूल : मातृ दिवस पर सम्मान समारोह

फोटो 3 : आरा के एस. एन. मेमोरियल स्कूल में मातृ दिवस पर दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करतीं निदेशिका डॉ. स्मिता सिंह व अन्य महिलाएं।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 11 May 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
एसएन स्कूल : मातृ दिवस पर सम्मान समारोह

आरा। शहर के एस. एन. मेमोरियल स्कूल में मातृ दिवस पर भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने मां के प्रति श्रद्धा, प्रेम और कृतज्ञता को भावपूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। निदेशिका डॉ. स्मिता सिंह ने मातृत्व की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां केवल शब्द नहीं, संपूर्ण सृष्टि की आधारशिला है। दस माताओं को आमंत्रित कर विशेष गुब्बारा गेम का आयोजन किया गया। इस मनोरंजक प्रतियोगिता में विजयी माताओं को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ शिक्षक धीरज कुमार को एचओडी के पद से सम्मानित किया गया। स्यदा सर्वात (आरा) को जूनियर एचओडी के रूप में पदोन्नत किया गया।

माह के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकारी शिक्षक के रूप में अनुराग कुमार, रूबी सिंह और नीमा कुमारी को चयनित कर डॉ. स्मिता सिंह की ओर से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं ने नृत्य, कविता-पाठ, नाटक एवं गीतों के माध्यम से मां के महत्व को मंच पर जीवंत कर दिया, जिससे दर्शकों की आंखें नम हो गईं और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।