मारपीट की घटनाओं में दो लोग घायल, पांच पर रिपोर्ट
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं में दो लोग

चित्रकूट। संवाददाता अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने तीन अज्ञात समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के नागर की रहने वाली सुमन देवी ने तहरीर देकर बताया कि उसके पति प्रदीप को गांव के रामसागर ने लाठी से मारापीटा। जिससे गंभीर चोट आई है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा मौजा ऊंचाडीह निवासी गीता यादव पत्नी संतदास यादव ने बरगढ़ थाने में तहरीर दी। बताया कि अमर पाल यादव निवासी कोलमजरा मौजा गडेहरा थाना अतरैला जिला रीवा उसके पति से बुराई मानता है। इसी बात को लेकर जब उसके पति जब अपने रिश्तेदार के लड़के की बारात में शामिल होने घुरवा मौजा खोहर थाना बरगढ़ पहुंचे तो अमरपाल अपने तीन अज्ञात दोस्तों के साथ पहुंचकर रात में पति को पकड़कर बेरहमी से मारपीट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।