कक्षा पांच-छह के चयनित बच्चों के लिए लगेगा गणितीय समर कैंप
-चिह्नित बच्चों को प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे तक गणित विषय के बारे में विशेष शिक्षण दिया जायेगा, प्रत्येक कैंप में 10 से 15 विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे, गांव और टोला स्तर पर आयोजित होगा कैंप

-चिह्नित बच्चों को प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे तक गणित विषय के बारे में विशेष शिक्षण दिया जायेगा -प्रत्येक कैंप में 10 से 15 विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे, गांव और टोला स्तर पर आयोजित होगा कैंप आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों की कक्षा पांच और छह के चयनित बच्चों के गणितीय कौशल को सुदृढ़ करने के लिए गणितीय समर कैंप लगेगा। प्रथम संस्था के सहयोग से गणितीय समर कैम्प का आयोजन ग्रीष्मावकाश के दौरान 20 मई से 20 जून के दौरान किये जाने का निर्णय लिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में कक्षा पांच व छह में अध्ययनरत वैसे छात्र-छात्राओं के लिए कैंप लगाया जायेगा, जो सरल गणित करने की दक्षता में अपेक्षाकृत रूप से कमजोर हैं।
उनके लिए यह समर कैंप गांव व टोला स्तर पर 21 मई से 20 जून तक आयोजित किया जाएगा। समर कैंप के सफल संचालन के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की आवश्यकता होगी, जैसे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु, बिहार कौशल विकास मिशन के तहत कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकित छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, शिक्षा सेवक, पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं, जीविका दीदियों की ओर से प्रेरित युवक-युवतियां, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, प्रथम संस्था व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता के साथ समाज के अन्य शिक्षित युवक-युवतियां। चिह्नित स्वयंसेवकों को प्रथम संस्था की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित स्वयंसेवक असर टूल के माध्यम से बच्चों का चयन कर, चिह्नित बच्चों के साथ प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे तक गणित विषयक विशेष शिक्षण प्रदान करेंगे। प्रत्येक कैंप में 10 से 15 छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे। यह कैंप पूर्णतः समुदाय स्तर पर संचालित किया जाना है। चिह्नित छात्र-छात्राओं की संख्या व उनके निवास स्थान के आधार पर कैंप स्थल का चयन किया जाएगा। समर कैंप के संचालन के पूर्व, सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ 15 मई तक जिला स्तर पर बैठक किया जाएगा। बैठक में प्रथम संस्था के प्रतिनिधि को भाग लेने के लिए सूचित किया जाएगा। बैठक में प्रथम संस्था के टूल व मार्गदर्शिका के माध्यम से बच्चों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया और डाटा संधारण की विधि से अवगत कराया जाएगा। डीईओ अपने स्तर से समर कैंप के लिए स्वयंसेवक उपलब्ध कराने के लिए संबंधित संस्थानों और विभागों से समन्वय करते हुए प्रथम संस्था को सहयोग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।