विजन वर्ल्ड स्कूल में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति
-डॉ दिलीप जायसवाल ने छात्र जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया डॉ दिलीप जायसवाल

-डॉ दिलीप जायसवाल ने छात्र जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित बिक्रमगंज/आरा। बिक्रमगंज के आरा रोड स्थित विजन वर्ल्ड स्कूल का सीनियर विंग परिसर शनिवार की रात नृत्य, संगीत एवं बाल नाट्य मंचन से भरपूर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का गवाह बना। विद्यालय के नौनिहालों ने गीत, संगीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांध दिया। बेहतर प्रस्तुति देख कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथि व अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गए। इसके पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और विजन क्लासेज के डायरेक्टर व भाजपा के शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ कन्हैया सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
साथ ही अभिभावकों को संबोधित करते हुए छात्र जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर मार्गदर्शन दिया। इसके बाद विद्यालय के नौनिहालों नेगणेश वंदना, पर्यावरण बचाओ अभियान, देश की अनेकता में एकता और धार्मिक सद्भावना पर एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। अभिभावक नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति से समाज को सकारात्मक संदेश देते हुए देखकर फूले नहीं समा पा रहे थे और उन्होंने इसके लिए स्कूल प्रशासन को साधुवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।