Police Encounter with Criminals One Arrested After Shooting Incident किराना व्यापारी को गोली मारने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPolice Encounter with Criminals One Arrested After Shooting Incident

किराना व्यापारी को गोली मारने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

Bulandsehar News - गांव जौली गेट के पास शुक्रवार रात कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सुमित नामक बदमाश घायल हुआ, जिसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से अवैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 11 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
किराना व्यापारी को गोली मारने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार रात गांव जौली गेट के पास मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश की पहचान सुमित निवासी गांव जौली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बाइक सवार ग्राम जौली की तरफ से आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जौली गेट के पास चेकिंग अभियान शुरू किया।

उसी दौरान बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बाद दोनों बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में सुमित नामक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सुमित शातिर किस्म का अपराधी है। उसने 30 अप्रैल को जेवर तिराहे पर किराना व्यापारी सुरेश चंद को गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में उसका एक अन्य साथी नितिन पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। वही फरार बदमाश की तलाश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।