विवाहिता का अपहरण केस दर्ज
Barabanki News - सिरौली गौसपुर के एक गांव के व्यक्ति ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई है। उनकी बहू का अपहरण 1 मार्च को किया गया, जिसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल थे। अपहरण के साथ बहू के पास जेवरात और 12 हजार रुपये...

सिरौली गौसपुर। थाना बदोसराय क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई कि इनकी बहू को पहली मार्च को थाना मोहम्मदपुर खाला के बुढानापुर गांव के रहने वाले देशराज की पत्नी राजकुमारी ने थाना रामनगर के पिरथी पुरवा गांव के रहने वाले मनीराम व अमर यादव के साथ मिल कर बहला फुसला कर उसका अपहरण कर ले गए हैं। वह अपने साथ जेवरात व 12 हजार रुपये नकदी भी ले गई है। कोर्ट के निर्देश पर बदोसराय पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों पर अपहरण की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।