चिकित्सा कैंप लगाकर मरीजों को दिया गया उपचार
Moradabad News - चंदौसी रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 105 से अधिक मरीजों की निशुल्क जांच की गई। डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को सलाह देकर दवाइयां वितरित की। कैंप का उद्देश्य...

नगर के चंदौसी रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बड़ी तादाद में पहुंचे मरीजों की निशुल्क जांच करते हुए उन्हें सलाह देकर दवाइयां भी वितरित की गई। रविवार को लगे चिकित्सा शिविर में 105 से अधिक मरीज पहुंचे, जिनका अल्ट्रासाउंड,खून की जांच की गई। निशुल्क चिकित्सा कैंप में डॉक्टरों की टीम बैठी। जहां सभी मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। कैंप का उद्देश्य जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए गरीब मरीजों इलाज दिलाना रहा। शिविर में डॉक्टर जितेंद्र कुमार सरोज, डॉ दीपक चौधरी, डॉक्टर भावना गोयल, डॉक्टर मकसूद आलम के अलावा डॉक्टर मुंशी रजा ने अपनी सेवाएं दी।
इस बीच आयुष्मान मुफ्त कैंप में लोगों को आयुष्मान कार्ड आदि बनाने की भी सलाह दी गई ताकि अच्छे हॉस्पिटल में उनका बेहतर इलाज हो सके। भारतीय सेना व उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए निशुल्क चिकित्सा निरंतर जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।