आर्य एकेडमी में बुद्ध पूर्णिमा व मातृ दिवस पर कार्यशाला
Muzaffar-nagar News - आर्य एकेडमी में बुद्ध पूर्णिमा व मातृ दिवस पर कार्यशालाआर्य एकेडमी में बुद्ध पूर्णिमा व मातृ दिवस पर कार्यशालाआर्य एकेडमी में बुद्ध पूर्णिमा व मातृ

स्थानीय आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में बुद्ध पूर्णिमा एवं मातृ दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बच्चों के माताओं ने बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई। माताओं को समर्पित गीत ‘ मां ओ मेरी मां छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया | इसके पश्चात अन्य बालकों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्या वक्ता डीएवी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर रीना सैनी ने सभी माताओं को चाहिए कि वह बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। कुछ माताओं ने अपने अनुभव भी साझा किये। विद्यालय द्वारा कराये गए मदर्स डे फोटो प्रतियोगता के विजेताओं को प्रधानाचार्या सोनिका आर्य ने पुस्कृत किया।
स्कूली बच्चों को महात्मा बुद्ध के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का संचालन पूजा मुद्गल ने किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।