घर से गायब अधेड़ का शव तालाब से मिला
Mainpuri News - करहल। थाना क्षेत्र के ग्राम दायमपुर में रविवार की शाम से गायब चल रहे अधेड़ का शव गांव के ही तालाब से बरामद हो गया।

थाना क्षेत्र के ग्राम दायमपुर में रविवार की शाम से गायब चल रहे अधेड़ का शव गांव के ही तालाब से बरामद हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। ग्राम दायमपुर निवासी 50 वर्षीय पप्पू राठौर पुत्र जयवीर सिंह रविवार की शाम अचानक गायब हो गया। परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। सोमवार की सुबह तालाब के निकट से कुछ लोग गुजरे तो पास में ही चप्पलें पड़ी हुई थी।
सूचना पाकर परिवार के लोगों ने चप्पलें देखी तो तालाब में उसकी तलाश शुरू कर दी। थोड़ी सी मशक्कत के बाद पप्पू राठौर का शव तालाब से बरामद हो गया। मृतक तालाब में कैसे पहुंचा और उसकी मौत की वजह क्या है, इस संबंध में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।