Life Vatsalya Committee Organizes Art Program for Underprivileged Children in Mussoorie सुभाषचंद्र बोस छात्रावास के बेसहारा बच्चों को आर्ट का प्रशिक्षण दिया, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsLife Vatsalya Committee Organizes Art Program for Underprivileged Children in Mussoorie

सुभाषचंद्र बोस छात्रावास के बेसहारा बच्चों को आर्ट का प्रशिक्षण दिया

जीवन वात्सल्य समिति ने मसूरी के झड़ीपानी में सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के गरीब बच्चों के लिए कला कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें बच्चों को कला के गुण सिखाए गए और वेस्ट मटीरियल से उपयोगी चीजें बनाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 12 May 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
सुभाषचंद्र बोस छात्रावास के बेसहारा बच्चों को आर्ट का प्रशिक्षण दिया

जीवन वात्सल्य समिति ने मसूरी के झड़ीपानी में स्थित सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के गरीब व असहाय बच्चों के साथ कला कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें बच्चों को कला के गुण सिखाये गये वहीं उन्हें वेस्ट मटीरियल से उपयोगी सामग्री बनाना सिखाया गया। सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में जीवन वात्सल्य समिति की ओर से कक्षा 11 की छात्रा इशमित कौर ने गरीब व बेसहारा बच्चों को कला के गुण सिखाये जिसमें मंडला आर्ट के साथ ही वेस्ट मटीरियल से विभिन्न प्रकार की उपयोगी चीजें बनाने का प्रशिक्षण दिया। इशमित कौर ने कला में विशेष रूचि रखने के चलते यह कला बच्चों को सिखाने का प्रण लिया है।

ताकि उनका मनोबल बढ सके। इस मौके पर जीवन वात्सल्य की अध्यक्षा ज्योति सजवाण ने बताया कि संस्था गत तीन वर्षों से झडीपानी के सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में रह रहे गरीब व बेसहारा बच्चों के बीच कार्य कर रही है, इसी कड़ी में इशमित कौर ने अपनी कला को बच्चों को सिखाने का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे कला, मंडला आर्ट व वेस्ट से बनाये जाने वाले उपयोगी वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण देंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।