Protest Against Incomplete Bridge Construction in Dandkhora Villagers Warn Government कटिहार : अधूरे पुल को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश प्रदर्शन किया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsProtest Against Incomplete Bridge Construction in Dandkhora Villagers Warn Government

कटिहार : अधूरे पुल को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश प्रदर्शन किया

डंडखोरा में ग्रामीणों ने अधूरे पुल निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर पुल नहीं बना तो चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पुल का निर्माण पिछले दो वर्षों से अधर में लटका हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 May 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : अधूरे पुल को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश प्रदर्शन किया

डंडखोरा । संवाद सूत्र अधूरे पुल निर्माण को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने पुल के समीप ही प्रदर्शन किया तथा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर समय रहते पुल निर्माण नहीं हुई तो चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बस्तोल सोनैली भाया डंडखोरा के बिजेली पीडब्ल्यूडी सड़क से मखना पटहारा ,महेशपुर होते हुए कदवा प्रखंड भोगांव जाने वाली सड़क पंचायत में बना कंक्रीट पुल आधार निर्माण कर छोड़ दिया गया है। जो शोभा की वस्तु बनी हुई है । 5,96,87,3001 रुपये की लागत से पुल निर्माण होना है लेकिन पिछले दो वर्षों से पुल अधर में लटका हुआ है । जो गांव के लिए नहीं आसपास के लोगों के लिए भी एक शोभा की वस्तु बनी हुई।

पुल के नीचे से डायवर्सन बना हुआ है। जो बाढ़ एवं बरसात के समय पानी में डूबा रहता है। तभी आवागमन का एक मात्र साधन नाव होता है। संवेदक एवं पुल निगम की अभियंताओं की लापरवाही के कारण करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाला शोभा की वस्तु बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीण गोपाल मंडल, विनोद मंडल ,प्रदीप मंडल, ब्रह्मदेव मंडल ,मोहन मंडल ,मनीष मंडल ,अजीत कुमार ठाकुर, सूरज कुमार ठाकुर ने बताया कि करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण कार्य होना है। अधूरे पुल निर्माण होने से लोगों को प्रखंड मुख्यालय जिला मुख्यालय सहित प्राणपुर एवं कदवा ब्लॉक जाने का मुख मार्ग है।अभी तो सुखाड़ का समय लेकिन बरसात एवं बाढ़ के समय यह रास्ता बिल्कुल अवरोध हो जाता है।तभी एकमात्र साधन नाव ही रहा जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल के नीचे से बना डायवर्सन भी जर्जर अवस्था में है। बड़े-बड़े रोड़े एवं ईंट के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। जिससे साइकिल सवार मोटरसाइकिल सवार एवं पैदल साथी ही टोटो आदि दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं। कि जिस स्थल पर पुल निर्माण हो रहा है वहां किसी के निजी भूमि पड़ता है ।जब किसी का निजी भूमि है तो बिना एनओसी का निर्माण कार्य कैसे शुरू हुआ ।यह भी एक बड़ी मुद्दा है। मुखिया प्रतिनिधि राजू मिस्त्री ने इस संबंध में कहा कि पंचायत के बड़ी आबादी पुल के पूर्वी क्षेत्र में बसता है। जहां के लिए पुल अति आवश्यक है। लेकिन विभागीय लापरवाही की वजह से आम ग्रामीण परेशानी झेल रहे है। उन्होंने प्रशासन से अभिलंब कार्य शुरू कराने की मांग की है। वही महेशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया श्याम लाल ठाकुर ने कहा कि आधा दर्जन गांवों के लोग इसी रास्ते का उपयोग करते हैं ।पुल निर्माण नहीं होने के कारण बाढ़ के समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए अति शीघ्र पुल निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।