Traditional Worship of Goddess Gandheshwari by Gandh Banik Community on Vaishakh Purnima कटिहार : बनिया टोला में गंधेश्वरी माता की पूजा, निकली भव्य कलश यात्रा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTraditional Worship of Goddess Gandheshwari by Gandh Banik Community on Vaishakh Purnima

कटिहार : बनिया टोला में गंधेश्वरी माता की पूजा, निकली भव्य कलश यात्रा

कटिहार के बनिया टोला में गन्ध बनिक समाज ने वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर गंधेश्वरी माता की पूजा की। समाज के लोग माता को कुलदेवी मानते हैं और उनके आशीर्वाद से सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। भव्य कलश यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 May 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : बनिया टोला में गंधेश्वरी माता की पूजा, निकली भव्य कलश यात्रा

कटिहार । एक संवाददाता नगर निगम क्षेत्र के बनिया टोला में वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर गन्ध बनिक समाज द्वारा पारंपरिक आस्था और श्रद्धा के साथ गंधेश्वरी माता की पूजा-अर्चना की गई। गंध बनिक समाज की आस्था के केंद्र गंधेश्वरी माता को समाज की कुलदेवी माना जाता है। समाज के लोगों का विश्वास है कि माता की आराधना से व्यवसाय में तरक्की, सुख-समृद्धि और जीवन में शांति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत विधिवत पूजा से हुई, जिसके बाद समाज के लोगों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बनिया टोला स्थित मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर कालीबाड़ी मंदिर प्रांगण पहुँची, जहां श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति से कुएं से जल भरकर कलश की पूजा की।

इसके पश्चात यात्रा बिनोदपुर, दुर्गापुर और शिव मंदिर चौक से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान भक्तगण पारंपरिक वेशभूषा में भक्ति गीतों और ढोल-नगाड़ों के साथ माता के जयकारे लगाते चल रहे थे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के समापन पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी और उत्साह ने इस आयोजन को एक भव्य रूप प्रदान किया। स्थानीय लोगों और गंध बनिक समाज ने इसे आपसी एकता और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।