Maharana Pratap Jayanti Celebrated with Tribute and Inspiration in Ranchi धुर्वा में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMaharana Pratap Jayanti Celebrated with Tribute and Inspiration in Ranchi

धुर्वा में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई

रांची के धुर्वा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 458वीं जयंती मनाई गई। आयोजन में महाराणा प्रताप की वीरता और साहस का स्मरण किया गया। सुधीर कुमार सिंह ने उनके धर्म और संस्कृति की रक्षा की परंपरा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 11 May 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
धुर्वा में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई

रांची, वरीय संवाददाता। धुर्वा के सूर्य मंदिर परिसर में रविवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 458वीं जयंती मनाई गई। आयोजन समिति के सदस्यों ने महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आयोजित समारोह में सुधीर कुमार सिंह ने महाराणा प्रताप की वीरता, साहस और देशभक्ति को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के साथ संस्कृति और संस्कार से इन दोनों की रक्षा शस्त्र से करने की परम्परा को जीवन पर्यंत कायम रखा। परमाल सिंह तोमर ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जीवनी और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सूर्य मंदिर ट्रस्ट से संबद्ध महिला सदस्यों ने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती मनाने का उद्देश्य उनकी वीरता और साहस को याद करना।

इसके साथ ही आने वाली हमारे पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरित करना है। कार्यक्रम में अखिलेश कुमार, अजय प्रसाद, टुंडा यादव, राजू यादव, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, बृजेश कुमार, पांडे डॉ कुमारी ज्योत्सना, डॉ संगीता सिंह, रश्मि सिंह, रेखा सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, प्रशांत यादव, निकिता कौर, चंदन गुप्ता, रूपा मिश्रा, पूनम लकड़ा, नीलू लकड़ा समेत अन्य की भागीदारी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।