इजराइली अन्तरिक्ष यात्री ने छात्रों से साझा किये अन्तरिक्ष स्टेशन के अनुभव
Lucknow News - -सीएमएस छात्रों ने प्रदर्शनी में अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े मॉडल प्रस्तुत किये लखनऊ, कार्यालय संवाददाा

सीएमएस के छात्रों ने अन्तरिक्ष प्रदर्शनी में अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े स्वनिर्मित मॉडल, सिमुलेशन और रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स से रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इजराइल के अन्तरिक्ष यात्री एयतन स्टिब ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के साथ संवाद में अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन के अनुभवों को साझा किया और बताया कि अंतरिक्ष मिशन मानवता के लिए कितने परिवर्तनकारी हो सकते हैं? प्रदर्शनी में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के माता-पिता और बहन भी उपस्थित रही। श्री स्टिब ने बताया कि उनका वाइटल कैपिटल भारत में ग्रामीण विकास परियोजनाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वाइटल कैपिटल जल जीवन मिशन के तहत 941 गांवों में 21.7 लाख से अधिक लोगों को स्वच्छ पेयजल और सिंचाई की सुविधा प्रदान में सहयोग कर रहा है।
श्री स्टिब एक्सिओम-1 मिशन के इज़राइली अंतरिक्ष यात्री हैं। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भेजा गया दुनिया का पहला पूर्ण निजी मिशन था। सीएमएस के कम्यूनिकेशन्स हेड ऋषि खन्ना ने बताया कि सीएमएस में छात्रों द्वारा संचालित ‘लाइटनिंग ऑब्जर्वेशन परियोजना शुरू की जाएगी। जून में प्रस्तावित एक्सिओम-4 मिशन को ट्रैक करने के लिए एक मिनी मिशन कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जाएगी। यह मिशन सीएमएस के पूर्व छात्र और भारत के गगनयान अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला द्वारा संचालित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।