Police Team Attacked During Land Measurement in Rudapur Several Injured थरवई में पुलिस टीम पर हमला, दो दरोगा घायल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Team Attacked During Land Measurement in Rudapur Several Injured

थरवई में पुलिस टीम पर हमला, दो दरोगा घायल

Prayagraj News - थरवई थानाक्षेत्र के रुदापुर गांव में राजस्व टीम के साथ जमीन की पैमाइश के दौरान पुलिस पर हमला हुआ। हमले में दो दरोगा और कई सिपाही घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 11 May 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
थरवई में पुलिस टीम पर हमला, दो दरोगा घायल

फाफामऊ/सहसों, हिटी। थरवई थानाक्षेत्र के रुदापुर गांव में राजस्व टीम के साथ जमीन की पैमाइश कराने गई पुलिस टीम पर एक पक्ष ने हमला कर दिया। हमले में दो दरोगा सहित कई सिपाही घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। मौके पर अतिरिक्त फोर्स पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। रविवार दोपहर बाद राजस्व टीम के साथ थरवई थाने से दरोगा रामायण सिंह और अमित चौबे फोर्स के साथ रुदापुर गांव में जमीन की पैमाइश करा रहे थे। इस दौरान एक पक्ष गलत पैमाइश का आरोप लगाकर विरोध करने लगा। कई बार पुलिस ने समझाया मगर विरोध करने वाले मानने को तैयार नहीं थे।

इस पर पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिसमें दो दरोगाओं समेत अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस टीम पर हमले की जानकारी पाकर थाने से और फोर्स पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। इंस्पेक्टर थरवई अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि पैमाइश के दौरान पुलिस टीम के साथ हुई मारपीट में दरोगा रामायण सिंह और अमित चौबे घायल हो गए जबकि अन्य को मामूली चोट आई है। दोनों दरोगा का मेडिकल कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।