DM Conducts Awareness Camp for Farmers on Registration and Zero Poverty Initiatives इटावा में फॉर्मर रजिस्ट्री के प्रति जागरूक कर समस्याएं सुनीं, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsDM Conducts Awareness Camp for Farmers on Registration and Zero Poverty Initiatives

इटावा में फॉर्मर रजिस्ट्री के प्रति जागरूक कर समस्याएं सुनीं

Etawah-auraiya News - फॉर्मर रजिस्ट्री को लेकर डीएम ने अमले संग शनिवार देर शाम बीहड़ क्षेत्र में फॉर्मर रजिस्ट्री को लेकर डीएम ने अमले संग शनिवार देर शाम बीहड़ क्षेत्र में

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 11 May 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में फॉर्मर रजिस्ट्री के प्रति जागरूक कर समस्याएं सुनीं

फॉर्मर रजिस्ट्री को लेकर डीएम ने अमले संग शनिवार देर शाम बीहड़ क्षेत्र में चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक किया। उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए । महेवा ब्लॉक के बीहड़ क्षेत्र में ग्राम पंचायत टकरुपुर में डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने चौपाल लगाकर फार्मर रजिस्ट्री व जीरो पावर्टी को लेकर किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी किसान फॉर्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें जिससे उनको आगे सभी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस चौपाल का उद्देश्य सभी प्रकार की तकनीक एवं योजना संबंधी जानकारी किसानों के बीच साझा कर सकें, डीडी कृषि डॉ आरएन सिंह ने किसानों से कहा कि मृदा परीक्षण करने के उपरांत ही फसलों की बुवाई करें।

चौपाल में एसडीएम चकरनगर ब्रह्मानन्द कठेरिया, तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्रा ,एडीओ कृषि हर्ष कुमार काफी संख्या में किसान मौजूद थे। कई लोगों ने अपनी निजी समस्याओं को प्रस्तुत किया, डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।