India strong message against terrorism will expose Pakistan conspiracies in UNSC भारत का आतंक के खिलाफ सख्त संदेश, UNSC में पाकिस्तान की साजिशों की खोलेगा पोल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia strong message against terrorism will expose Pakistan conspiracies in UNSC

भारत का आतंक के खिलाफ सख्त संदेश, UNSC में पाकिस्तान की साजिशों की खोलेगा पोल

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। पाक के खिलाफ आतंकवाद के सबूतों के साथ अब वैश्विक मंच पर सीधी कार्रवाई की तैयारी हो चुकी है।

Himanshu Tiwari एएनआईSun, 11 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
भारत का आतंक के खिलाफ सख्त संदेश, UNSC में पाकिस्तान की साजिशों की खोलेगा पोल

भारत ने आतंक के खिलाफ अपने रुख को और भी सख्त कर दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए आतंकियों पर की गई सटीक सैन्य कार्रवाई के बाद अब भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए कमर कस चुका है। सूत्रों के मुताबिक, भारत जल्द ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 1267 सैंक्शन कमेटी के सामने ताजा सबूतों के साथ पेश होगा, जिनसे पाकिस्तान की आतंकवाद में मिलीभगत साफ दिखाई देती है।

टीआरएफ पर लगेगा शिकंजा

भारत ने पाकिस्तान पर आतंकियों को बचाने का आरोप लगाया है, खासकर द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को लेकर, जो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मुखौटा संगठन है। टीआरएफ ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की दो बार जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। इसके बावजूद, पाकिस्तान ने यूएनएससी के उस बयान में टीआरएफ का नाम जोड़ने का विरोध किया, जिसमें हमले की निंदा की गई थी। भारत इसे पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को राजनयिक सुरक्षा देने की साजिश मानता है। अब भारत यूएनएससी की 1267 सैंक्शन कमेटी से टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करने की मांग करेगा, ताकि उस पर यात्रा प्रतिबंध और आर्थिक प्रतिबंध लगाए जा सकें।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंक के खिलाफ निर्णायक प्रहार

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक और योजनाबद्ध हमले किए हैं। ये हमले विशेष रूप से उन आतंकियों को निशाना बनाकर किए गए जिन्होंने पहलगाम हमले को अंजाम दिया था। सेना सूत्रों ने बताया कि यह ऑपरेशन अब भी जारी है और यह भारत की आतंकवाद के खिलाफ रणनीति में एक नया अध्याय बन चुका है। एक अधिकारी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, यह अब हमारा नया तरीका है। पाकिस्तान को यह समझना होगा कि अब सब कुछ पहले जैसा नहीं होगा।”

ये भी पढ़ें:हवाई हमलों से पस्त पाक… भारत ने बताया सीजफायर के लिए क्या रहा टर्निंग पॉइंट
ये भी पढ़ें:कश्मीर पर तीसरे पक्ष को स्वीकार किया? भारत-पाक सीजफायर पर कांग्रेस का तीखा सवाल
ये भी पढ़ें:पाक घुटनों पर था, 2-3 दिन और मिलते तो... सीजफायर पर रक्षा एक्सपर्ट ने उठाए सवाल

अमेरिका की प्रतिक्रिया और भारत का रुख

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति प्रयासों की तारीफ की और कहा कि अगर हालात नहीं संभाले जाते, तो लाखों निर्दोष लोगों की जान जा सकती थी। उन्होंने अपने ट्रूथ सोशल पोस्ट में लिखा, "भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व ने समझदारी और साहस दिखाया।" हालांकि, भारत ने एक बार फिर तीसरे पक्ष की किसी भी मध्यस्थता को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस मुद्दे पर कोई बाहरी दखल नहीं चलेगा।