खूंटी 08 आदिवासी लोहरा समाज का महाधिवेशन 25 मई को
खूंटी में आदिवासी लोहरा समाज की बैठक हुई, जिसमें 25 मई को कचहरी मैदान में महाधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। केंद्रीय कमेटी के प्रीतम सांड लोहरा ने समाज के लोगों को एकजुट रहने की अपील की। बैठक...

खूंटी, प्रतिनिधि। करम आखड़ा में रविवार को जिला आदिवासी लोहरा समाज की बैठक जिला सयोजक प्रमुख भीमसेन लोहरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी जिलों में होने वाले केंद्रीय कमेटी का महाधिवेशन पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर 25 मई को कचहरी मैदान में आदिवासी लोहरा समाज का महाधिवेशन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी के प्रीतम सांड लोहरा ने कहा कि जबतक हम एकजुट नहीं रहेंगे, तब तक समाज या संगठन भी मजबूत नहीं होगा। मौके पर उन्होंने 25 मई को होने वाले महाधिवेशन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग देने की अपील की।
मौके पर महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से चर्चा किया गया। बैठक में केंद्रीय सदस्य उमेश लोहरा, बैजू लोहरा, आश्रित इंदवा, भैरव भृंगराज, मोहनराम लोहरा, रिड़ा लोहरा, रंजीत आइंद, देवनाथ मघईया, बलराम लोहरा, मिलू लोहरा, धुमेश लोहरा, महाबीर लोहरा, पलकेश्वर लोहरा, छेदीया लोहरा, सतन देवी, ललिता कैथा सहित सभी प्रखंड के पदाधिकारी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।