Did India target Pakistan nuclear plant in Operation Sindoor Air Marshal Bharti told ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के परमाणु संयंत्र को बनाया निशाना? एयर मार्शल भारती ने क्या बताया, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsDid India target Pakistan nuclear plant in Operation Sindoor Air Marshal Bharti told

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के परमाणु संयंत्र को बनाया निशाना? एयर मार्शल भारती ने क्या बताया

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारत की स्वदेशी डिफेंस सिस्टम ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान को कई गुना ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के परमाणु संयंत्र को बनाया निशाना? एयर मार्शल भारती ने क्या बताया

Air Marshal AK Bharti: भारत और पाकिस्तान के बीच में सीजफायर हो चुका है। ऐसे में सीजफायर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इन्हीं कयासों और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए सेना की तरफ से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसी कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन एयर मार्शल ए के भारती से पूछा गया कि क्या भारत की तरफ से पाकिस्तान के किराना पहाड़ियों में स्थित परमाणु संयंत्र को निशाना बनाया गया था? इस सवाल के जवाब में एयर मार्शल ने कहा कि नहीं हमारी तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया गया।

एयर मार्शल भारती ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, “हमें यह बताने के लिए धन्यवाद की किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं। हमें इसके बारे में पता नहीं था.. हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है, जो कुछ भी हुआ है.. न्याय हुआ है। भारतीय सेना ने केवल पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।”

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक हुए सीजफायर से सोशल मीडिया पर कई चर्चाएं चल रही हैं। इन्हीं में एक चर्चा यह है कि भारत ने पाकिस्तान के सरगोधा में मुशफ एयरबेस पर हमला किया था, कथित तौर पर यहीं किराना पहाड़ियों के नीचे पाकिस्तान का भूमिगत परमाणु भंडारण भी स्थित है। 9-10 मई की रात को जब पाकिस्तान द्वारा ऊधमपुर, पठानकोट और आदमपुर में वायुसेना के ठिकानों समेत 26 भारतीय स्थानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। इसके बाद भारत की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में सरगोधा एयरबेस को निशाना बनाया गया। जिसमें पाकिस्तान का यह परमाणु संयंत्र भी क्षतिग्रस्त हुआ। हालांकि एयर मार्शल भारती ने ऐसे हमले से इनकार किया।

एयर मार्शल भारती ने भारत के स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम के प्रदर्शनों पर बात करते हुए कहा, “एक और मुख्य बात आकाश प्रणाली जैसे स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन भी शानदार रहा।”