Traffic Disruption as Two Bulls Fight in Najibabad दो सांड की लड़ाई से अफरातफरी, चौराहे पर लगा जाम , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTraffic Disruption as Two Bulls Fight in Najibabad

दो सांड की लड़ाई से अफरातफरी, चौराहे पर लगा जाम

Bijnor News - नजीबाबाद में कृष्णा टॉकीज के चौराहे पर दो सांडों की लड़ाई ने ट्रैफिक रोक दिया। लोग इधर-उधर भागने लगे और सड़क पर जाम लग गया। काफी देर तक लड़ाई चलती रही। अंत में, लोगों ने सांडों पर पानी की बौछार की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 11 May 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
दो सांड की लड़ाई से अफरातफरी, चौराहे पर लगा जाम

नजीबाबाद में कृष्णा टॉकीज के चौराहे पर दो सांडों की लड़ाई ने दोनों ओर से ट्रैफिक रोक दिया। इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। रविवार को कृष्ण टॉकीज के चौराहे पर अचानक लोग इधर-उधर भागने लगे और सड़क के दोनों और जाम लग गया। दूर तक वाहनों की कतारे लग गई। दरअसल हुआ ये कि अचानक कहीं से दो सांड लड़ते हुए बींच सड़क पर आ गए। दोनो को लड़ता हुआ देख बचकर लोग इधर उधर भागने लगे । सड़क के दोनों ओर लोग जहाँ थे वहीं रुक गये। काफी देर तक दोनो की लड़ाई चलती रही।

किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उन्हें वहाँ से भगा दे। बाद मे हिम्मत जुटाकर लोगों ने सांडो पर पानी की बौछार की तब कहीं जाकर दोनो वहां से चले गये और लोगो ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।