57 लोगों को गोल्डेन कार्ड जारी, 53 की बनी आभा आईडी
Kausambi News - रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिले के 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। मेले में 1703 मरीजों का इलाज हुआ, 57 गोल्डेन कार्ड और 53 आभा आईडी बनाए गए। गंभीर रोगों से...

रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिले के 33 ग्रामीण व तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कराया गया। मेले में आए 1703 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान 57 लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए और 53 लोगों की आभा आईडी बनाई गई। चिकित्सा व्यवस्था का हाल जानने के जिला स्तरीय अधिकारी मेले के दौरान भ्रमणशील रहे। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन जिले भर के 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को किया गया। चिकित्सा व्यवस्था का हाल जानने के लिए प्रभारी सीएमओ डॉ. संजय चंद्र ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है। इस दौरान प्रभारी सीएमओ ने स्वयं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करारी का निरीक्षण किया।
इनके अलावा उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हिन्द प्रकाश मणि ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोखराज का निरीक्षण किया। प्रभारी सीएमओ ने बताया कि मेले में आने वाले मरीजों का इलाज करने के लिए 66 चिकित्साधिकारियों व 142 पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड््ियुटी लगाई गई थी। मेले में आये 1703 मरीजों ने अपना इलाज कराया। इस दौरान गम्भीर रोगों से ग्रसित 14 मरीजों को इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय मंझनपुर रेफर किया गया। इसके अलावा मेले में आये 57 लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाये गए व 53 की आभा आई बनाई गई। स्वास्थ्य मेला सकुशल सम्पन्न होने पर अफसरों ने राहत की सांस ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।