नहर में मिला लापता किशोर का शव, चाचा पर हत्या का आरोप
Bijnor News - बढ़ापुर थानाक्षेत्र के गांव अल्हेदादपुर खजवा निवासी 16 वर्षीय किशोर चांद का शव रविवार को धामपुर के पास नहर से मिला। चांद के पिता ने 9 मई को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने रिश्ते के चाचा...

बढ़ापुर थानाक्षेत्र के गांव अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा निवासी लापता किशोर का शव रविवार सुबह धामपुर के पास बड़ी नहर से बरामद हुआ। चांद के पिता ने नौ मई को अपने पुत्र के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था, तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। एएसपी देहात ने बताया कि परिजन रिश्ते के चाचा पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव अल्हेदादपुर खजवा उर्फ कोपा निवासी अब्दुल वाहिद का पुत्र चांद (16 वर्ष) गांव में ही सैलून की दुकान पर काम करता था, सात मई की शाम से लापता था।
काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला तो उसकी मां सलमा पत्नी अब्दुल वाहिद ने नौ मई को अज्ञात लोगों के खिलाफ अपने पुत्र के अपहरण की रिपोर्ट बढ़ापुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस तभी से लापता चांद की तलाश में जुटी थी। रविवार सुबह धामपुर-शेरकोट मार्ग के पास बहने वाली बड़ी नहर में एक शव मिला तो सूचना पर बढ़ापुर पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां परिजनों ने उसकी शिनाख्त लापता चांद के रूप में की। चांद अपने सात भाई-बहनों में चौथे नंबर का था, परिजनों में कोहराम मचा है। उधर, एएसपी ग्रामीण विनय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ चांद के गांव पहुंचे और बारीकी से जांच पड़ताल के निर्देश दिए। सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, बाकी जांच पड़ताल की जा रही है। चांद के रिश्ते के चाचा पर हत्या का आरोप मृतक चांद के पिता अब्दुल वाहिद ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या उसके ही रिश्ते के भाई जुल्फिकार(चांद के चाचा) ने की है। वाहिद की मानें तो आरोपी उसके बेटे को कपड़े दिलाने के बहाने घर से नगीना के लिए कहकर ले गए थे और रास्ते में उन्होंने चांद की हत्या कर दी शव नहर में फेंक दिया। अपनी कार में चांद को साथ ले गया था आरोपी चाचा पुलिस के मुताबिक आरोपी जुल्फिकार अपने रिश्ते के भतीजे चांद को सात मई को अपने साथ सफेद रंग की कार में ले गया था। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आरोपी चाचा चांद को अपने साथ गांव से हरेवली मार्ग पर ले गया था, आखिरी बार चांद को उसके साथ ही देखा गया था। हत्या में चार-पांच लोग शामिल पुलिस का मानना है कि किशोर चांद की हत्या में चार से पांच लोग शामिल है। रिश्ते के चाचा के साथ, रिश्ते का भाई व गांव के अन्य लोग भी शामिल हो सकते है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्या के बाद परिवार के साथ चला गया पूना पुलिस के मुताबिक आरोपी रिश्ते का चाचा पूना में बेकरी प्रोडक्ट की फेरी का काम करता है। आरोपी चाचा गांव में शादी में शामिल होने आया था। सात मई को किशोर चांद के लापता होने के बाद आरोपी चाचा अपने परिवार के साथ इको कार से पूना के लिए निकल गया था। थप्पड़ से नाराज था आरोपी चाचा: दानिश मृतक चांद के बड़े भाई मोहम्मद दानिश ने बताया कि 24 सितंबर को उसके रिश्ते के चाचा जुल्फिकार का उसकी मां सलमा के साथ विवाद हो गया था। आरोपी जुल्फिकार ने उसकी मां सलमा के साथ मारपीट की थी, जिसे देख चांद गुस्सा गया था और उसने चाचा जुल्फिकार को थप्पड़ मार दिया था। आरोप है कि उसी दिन से आरोपी चाचा अपने रिश्ते के भतीजे चांद से रंजिश रखने लगा था। उसने अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी लेकिन बाद में चांद ने गांव में सभी लोगों के सामने चाचा से माफी मांग ली थी, जिसके बाद मामला लगभग खत्म हो गया था। आरोपी की दो पत्नियां ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी रिश्ते के चाचा की दो पत्नियां है। पहली ब्याहता गांव में रहती है, जबकि दूसरी पत्नी को आरोपी रिश्ते का चाचा अपने साथ पूणे रखता है। चांद ने आठवीं के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई पिता वाहिद ने बताया कि चांद ने गांव के ही स्कूल से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की थी लेकिन उसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। चांद गांव ही एक सैलून की दुकान पर काम करता था। उसका सपना था कि शहर में अपनी एक बड़ी दुकान खोले लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। वह अपने सात भाई-बहनों में चौथे नंबर का था और अपनी मां का दुलारा था। चांद की मौत के बाद से मां की हालत खराब है। वर्जन... परिजनों ने जुल्फिकार पर चांद की हत्या का आरोप लगाया है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सात मई को आखिरी बार चांद अपने रिश्ते के चाचा जुल्फिकार के साथ सफेद रंग की कार में दिखाई दिया था। कार में सवार सभी लोग सीसीटीवी कैमरे में हो गए हैं। मामले में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। - विनय कुमार सिंह, एएसपी देहात, बिजनौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।