Frequent Power Outages Cause Discontent Among Consumers in Kanth Town कांठ में छह घंटे पर रही बिजली, मचा हाहाकार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFrequent Power Outages Cause Discontent Among Consumers in Kanth Town

कांठ में छह घंटे पर रही बिजली, मचा हाहाकार

Moradabad News - नगर में बिजली की बार-बार कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। रविवार को छह घंटे बिजली बंद रही, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कांठ के बिजली उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति होती है, लेकिन फाल्ट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 11 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
कांठ में छह घंटे पर रही बिजली, मचा हाहाकार

नगर की बिजली लाइन में बार बार फाल्ट होने अथवा बॉक्स खराब होने से उपभोक्ताओं को अभी तक निजात नहीं मिल पाई है। रविवार को भी नगर क्षेत्र में छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। शाम बिजली आपूर्ति सुचारू की गई। इस दौरान उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कांठ रेलवे लाइन पर स्थित 33/11 केवीए के बिजली उपकेंद्र से नगर के उपभोक्ताओं को आपूर्ति की जाती है। वर्तमान समय में इस उपकेंद्र से कांठ तहसील और कांठ टाउन के दो फीडर संचालित हैं। इन दोनों फीडरों से नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति मिलती है। कांठ टाउन की लाइनों में आए दिन फाल्ट होते रहते हैं, जिससे कस्बे की बिजली ठप हो जाती है।

रविवार की सुबह पहले फाटक पर केबल बॉक्स में खराबी होने से कांठ की बिजली आपूर्ति सुबह 11:00 ठप हो गई और इस चिलचिलाती गर्मी में शाम लगभग 5:00 बजे आपूर्ति सुचारू हो पाई, उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उपभोक्ताओं में दिन भर बिजली आपूर्ति गायब रहने पर नाराजगी जताई है और विभाग के उच्च अधिकारियों से कटौती रहित बिजली आपूर्ति कराई जाने की मांग की है, सुधारने के लिए ऊर्जा मंत्री से शिकायत करने का उपभोक्ताओं ने निर्णय लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।