Elderly Man Attacked in Kotwali Area Police File Case for Dalit Assault वृद्ध पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsElderly Man Attacked in Kotwali Area Police File Case for Dalit Assault

वृद्ध पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी छपट्टी में दुकान पर बैठे वृद्ध पर युवक और उसके साथियों ने जानलेवा हमला बोल दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 12 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
वृद्ध पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी छपट्टी में दुकान पर बैठे वृद्ध पर युवक और उसके साथियों ने जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोरगुल होने पर लोग जमा हुए तो आरोपी भाग निकले। युवक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दलित उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। घायल वृद्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी छपट्टी निवासी अंकित पुत्र रामगोपाल ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि उसके 74 वर्षीय पिता रामगोपाल पुत्र स्व. छदामीलाल मोहल्ले में ही स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे।

तभी सिटी पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित काका ढाबा के मालिक का बेटा शिव अपने दोस्तों के साथ आया और उसके पिता पर हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके मुंह से खून निकलने लगा। मोहल्ले के लोग जमा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने और दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी और उसके साथी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द इनको गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।