बीस घंटे से दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप
Sonbhadra News - बभनी-म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र में पिछले बीस घंटों से बिजली आपूर्ति ठप है, जिससे ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ गई है। तेज हवा से पेड़ की डाल टूटने से 11 हजार के तार पर गिर गई, जिससे विद्युत पोल टूट गया।...

सागोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी-म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र में पिछले बीस घंटो से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। इससे कनेक्शनधारकों में जबरदस्त नाराज़गी व्याप्त है। एक तो तापमान का पारा हाई दूसरे में बिजली आपूर्ति बंद। ऐसे में ग्रामीणों को जीना दुश्वार हो गया है। बभनी क्षेत्र में रविवार को शाम को तेज हवा के कारण पेड के डाल टूट कर 11 हजार के तार पर जा गिरा, जिससे विद्युत पोल टूट गया। इस कारण आपूर्ति ठप हो गयी। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद हो गई हैं। क्षेत्र में हल्की आंधी तूफान भी यदि आ जाए तो हफ्तों तक बिजली की आपूर्ति बंद हो जाती है।
कनेक्शन धारकों का कहना है कि बिल लाखों का आता है, बिजली आपूर्ति बिल्कुल नहीं होती। क्षेत्र के बकुलियां, मनरुटोला, अहिरबुढवां, बरवें, घघरा,चौना, कोंगा, फरीपान, सांगोबांध, बैना सहित दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति बंद है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता महेश कुमार से संपर्क करना चाहा लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। क्षेत्रीय ग्रामीण अशर्फी लाल, नंद गोपाल, रामसुंदर, राजकुमार, महेश कुमार, अरविंद कुमार आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।