One-Day Summer Camp Blooming Buds Focuses on Character Building for Children श्री अरविंदो सोसाइटी के समर कैंप ब्लूमिंग बड्स में मिले चरित्र निर्माण के टिप्स, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsOne-Day Summer Camp Blooming Buds Focuses on Character Building for Children

श्री अरविंदो सोसाइटी के समर कैंप ब्लूमिंग बड्स में मिले चरित्र निर्माण के टिप्स

श्री अरविंदो सोसाइटी जमशेदपुर केंद्र ने बिष्टूपुर तुलसी भवन में 'ब्लूमिंग बड्स' नामक समर कैंप का आयोजन किया। इसका उद्देश्य बच्चों में भावनात्मक संतुलन, रचनात्मकता और मूल्यों का विकास करना था। डॉ. एसएन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 12 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
श्री अरविंदो सोसाइटी के समर कैंप ब्लूमिंग बड्स में मिले चरित्र निर्माण के टिप्स

श्री अरविंदो सोसाइटी जमशेदपुर केंद्र की ओर से बिष्टूपुर तुलसी भवन में एक दिवसीय समर कैंप चरित्र निर्माण ब्लूमिंग बड्स का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों में भावनात्मक संतुलन, रचनात्मकता और मूल्यों का विकास करना था। मुख्य अतिथि डॉ. एसएन त्रिवेदी (अध्यक्ष, झारखंड राज्य समिति) ने आयोजकों की सराहना करते हुए बाल्यावस्था में चरित्र निर्माण के महत्व पर बल दिया। वहीं, विशिष्ट अतिथि के प्रभाकर राव (उपाध्यक्ष, जमशेदपुर केंद्र एवं नेशनल बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष) ने खेलों को आंतरिक शक्ति और अनुशासन के विकास में महत्वपूर्ण बताया। श्री अरविंदो और द मदर की शिक्षाओं से प्रेरित इस शिविर में लाइफ जर्नलिंग, डिजिटल डिटॉक्स डाइट, तिब्बती सिंगिंग बाउल मेडिटेशन, योग, मंडला आर्ट, म्यूजिक थेरेपी और रोल-प्ले सिमुलेशन जैसी रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को दैनिक जीवन की चुनौतियों से निपटना सिखाया गया।

आयोजन का नेतृत्व युवा समन्वयक अदिति रॉय मुखर्जी ने किया, जिन्हें रचना टंडन, डॉ. मीनाक्षी मधुरिया और प्रणब नाहा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वहीं, राजवीर सिंह भाटिया, स्वास्तिका टंडन और अकांश वर्मा ने बच्चों को आत्म-अन्वेषण की दिशा में प्रेरित किया। आयोजन में सुबीर दास, चैताली सत्पथी, अमित कुमार रॉय और सुभ्रता कुंडू का अहम योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।