Muzaffarpur Police Intensifies Asset Seizure from 30 Liquor Mafias Amidst Drug Trafficking Crackdown 30 शराब माफिया ने बनाई 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Police Intensifies Asset Seizure from 30 Liquor Mafias Amidst Drug Trafficking Crackdown

30 शराब माफिया ने बनाई 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति

मुजफ्फरपुर पुलिस ने 30 शराब माफियाओं की संपत्तियों की जब्ती की प्रक्रिया तेज कर दी है। पुलिस का मानना है कि इन माफियाओं ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बनाई है। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
30 शराब माफिया ने बनाई 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अपराध से अर्जित संपत्तियों की जब्ती की कवायद मुजफ्फरपुर पुलिस ने तेज कर दी हैं। जिले में सक्रिय 30 शराब माफियाओं की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। पुलिस का आकलन है कि सूचीबद्ध किए गए 30 शराब धंधेबाजों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बनाई है। सूची में चुन्नू ठाकुर के शराब सिंडिकेट से जुड़े कई शातिरों के नाम भी शामिल हैं। थानों की पुलिस सीओ और निबंधन कार्यालय से शराब माफियाओं की संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है। इसमें शराब धंधेबाज के खुद के नाम के अलावा परिवार व निकट संबंधियों के नाम की संपत्ति का ब्योरा भी मांगा गया है।

चुन्नू ठाकुर के सिंडिकेट से जुड़े अमित कुमार पर मिठनपुरा समेत कई थाने में केस दर्ज है। मिठनपुरा थाने में तीन साल पूर्व गिरफ्तारी के समय उसके पास से पुलिस ने शराब सप्लाई के हिसाब से संबंधित तीन रजिस्टर जब्त किया था। इसमें करोड़ों रुपये की शराब उत्तर बिहार के अलग-अलग धंधेबाजों को भेजने का जिक्र था। इस रजिस्टर से पुलिस शराब धंधे का हिसाब लगा रही है। इसके अलावा शराब तस्करी के कई केस में नामजद आरोपित कुढ़नी इलाके के रवि सहनी उर्फ मास्टर की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भी तैयार हो रहा है। पुलिस का मानना है कि रवि मास्टर ने शराब के धंधे से कई जिलों व राज्यों में बड़ी संपत्ति बनाई है। नगर थाने की पुलिस कुख्यात सूरज गुप्ता की शराब से अर्जित संपत्ति का सुराग लगा रही है। नगर थानेदार शरत कुमार ने निबंधन कार्यालय से सूरज और उसके परिवार से जुड़े लोगों के नाम की संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी है। इसके अलावा सकरा के बबुआ डॉन, धन्ना सेठ, मीनापुर इलाके के सुबोध कुमार की संपत्ति जब्ती का भी प्रस्ताव तैयार हो रहा है। जहरीली शराब के आरोपितों पर भी होगी कार्रवाई : जहरीली शराब कांड के आरोपितों की संपत्ति का भी पुलिस सुराग ढूंढ रही है। जहरीली शराब से कांटी, सरैया, कटरा, मनियारी, शहर के काजी मोहम्मदपुर में एक दर्जन से अधिक की मौत हो गई थी। इन कांडों के नामजद आरोपित शराब माफियाओं की संपत्ति भी जब्त करने की कवायद में पुलिस जुटी है। इसके लिए नामजद आरोपितों की संपत्ति का ब्योरा सीओ और निबंधन कार्यालय से मांगा गया है। हथियार तस्करी और निर्माण करने वालों पर भी नजर : पुलिस ने तुर्की ओपी के खरौना, बरुराज थाना के पानापुर गांव और सदर थाना के मझौलिया में हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया था। इसमें नामजद आरोपितों की संपत्ति के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा तुर्की में 1600 कारतूस और बैरिया बस स्टैंड से 500 कारतूस के साथ गिरफ्तार जिले के हथियार तस्करों की संपत्ति का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।