कुड़मी सांस्कृतिक विकास समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, 81 यूनिट रक्त का किया गया संग्रह
मुसाबनी के बादिया उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में कुड़मी सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 81 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। समिति के अध्यक्ष सपन कुमार महतो ने...
मुसाबनी। प्रखंड के बादिया उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में सोमवार को कुड़मी सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा ब्रह्मानंद अस्पताल जमशेदपुर एवं सदर अस्पताल जमशेदपुर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में काफी लोगों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए रक्तदान किया। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने एवं जागरूकता फैलाने के लिए सभी को समिति की ओर से हेलमेट भेंट किया गया और उन्हें प्रोत्साहित किया गया कि वह बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। रक्तदान शिविर की जानकारी देते हुए समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सपन कुमार महतो ने बताया कि यह रक्तदान शिविर काफी सफल रहा।
यहां 81 यूनिट रक्त संग्रह किया गया या प्रशंसनीय है, उन्होंने इसके लिए बादिया आसपास के लोगों और रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का कुड़मी सांस्कृतिक विकास समिति के ओर से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही मुसाबनी में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, ताकि रक्त संग्रह किया जाए और जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने में सहयोग किया जाए। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से समिति के गोमा महतो, मोहम्मद अफरोज, शेख बदरुद्दीन, अरशद राजा, सोमा महतो, कारमी माझी, अर्जुन ठाकुर, चिन्मयानंद चौधरी, लालमोहन बास्के, चिंतामणि, विवेकानंद चौधरी के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम एवं शिक्षक मोहम्मद परवेज का अहम योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।