अज्ञात वाहन के धक्के से बिजली का खंभा टूटा
Sonbhadra News - वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड नगवां के वैनी बाजार में रविवार कि देर रात
वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड नगवां के वैनी बाजार में रविवार कि देर रात अज्ञात वाहन के धक्के से बिजली का खंभा टूटकर गिर गया। इससे आसपास के दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गई। रात से ही बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को पानी को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विकास खंड नगवां के रामगढ़-खलियारी मार्ग पर वैनी बाजार में स्थित एक पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन से पोल सहित तार टूटने से दुबेपुर विद्युत सबस्टेशन से जुड़े क़रीब दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गई। इससे लोगों को गर्मी में बेचैन देखा गया। बिजली न होने से पीने के पानी की समस्या से लोगों को दिक्कतें हुई।
लाइनमैन रियाज़ ने बताया कि एक पोल पूरी तरह से टूट गया है। वहीं दो पोल का स्लेटर क्षतिग्रस्त हो गया है। जेई एवं एसडीओ को सूचना कर दिया गया है। आस पास का सीसीटीवी कैमरा चेक कर वाहन का पता किया जा रहा है। वहीं हाइड्रा मशीन आने पर दूसरा पोल खड़ा कर बिजली चालू किया जाएगा। गौरतलब है कि दुबेपुर विद्युत सबस्टेशन से वैनी, नगांव, माची, खलियारी फिडर से करीब दर्जनों गांवों कीबिजली सप्लाई किया जाता है। पोल टूटने से इन सभी गांवों के लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने जल्द से जल्द आवश्यक कार्य कर सप्लाई चालू करने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।