खगड़िया : दिवंगत पूर्व परिवहन मंत्री की अंतिम यात्रा में उमड़ी लोगों भीड़
दिवंगत पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह की अंतिम यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी। उनके पार्थिव शरीर पर तिरेगा समर्पित कर सलामी दी गई। अंतिम संस्कार के लिए गंगा घाट अगुवानी के लिए यात्रा शुरू हुई,...

परबत्ता, एक प्रतिनिधि। दिवंगत पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह की अंतिम यात्रा में सोमवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अंतिम यात्रा शुरू होने के पहले उनके पैतृक आवास नयागांव में स्थानीय पुलिस द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर तिरेगा समर्पित कर उन्हें सलामी दी गई I उसके बाद पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर को लेकर परिजन व समर्थक अंतिम संस्कार के लिये गंगा घाट अगुवानी के लिये रवाना हुए I इस यात्रा के दौरान जीएन बांध व अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क पर सैकडों की संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग लंबी कतार में इंतजार करते देखे गए। पूर्व मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र सह एमएलसी राजीव कुमार व छोटे पुत्र सह परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार उनके पार्थिव शरीर को कंधा देते हुए घर से निकले।
वही दूसरी ओर उनके समर्थको द्वारा जबतक सूरज चांद रहेगा परबत्ता आरएन सिंह तेरा नाम रहेगा के गगन भेदी नारे से वातावरण गुंजायमान हो रहे थे I इस मौक़े पर उनके प्रति लोगो की आस्था के सामने चिलचिलाती धूप बौनी दिख रही थी I गाजे बाजे के साथ पैदल लोग गंगा घाट अगुवानी रवाना हुए I विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय सीओ मोना गुप्ता व पुलिस बल भी साथ चल रहे थे I
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।