Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsService Camp Organized by Guru Nanak Seva Jatha for Orphan Children in Ranchi
गुरुनानक सेवक जत्था ने बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री बांटी
रांची में गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा ठाकुरगांव के शोभा आश्रम में सेवा शिविर का आयोजन किया गया। अनाथ बच्चों को लंच बॉक्स, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स और कॉपी वितरित की गई। इस अवसर पर बच्चों ने व्यायाम और योग...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 11 May 2025 09:21 PM

रांची, वरीय संवाददाता। गुरुनानक सेवक जत्था की ओर से रविवार को ठाकुरगांव के शोभा आश्रम में सेवा शिविर का आयोजन किया गया। आश्रम में रहने वाले अनाथ बच्चों के बीच लंच बॉक्स, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स और कॉपी का वितरण किया गया। इस मौके पर बच्चों ने व्यायाम और योग की प्रस्तुति दी। शिविर के आयोजन में संगठन के सूरज झंडई, पियूष मिड्ढ़ा, वंश डाबरा, कमल तलेजा, गीत सचदेवा, गगनदीप सिंह, रूद्र गिरधर, आयुष पपनेजा, इनीश काठपाल, राकेश घई, आकाश मिड्ढ़ा, हर्ष सिडाना, जय पपनेजा, गीता मिड्ढ़ा समेत अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।