मढ़ौरा में गंगा आरती देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु
पूर्वमंत्री और विधायक की उपस्थिति में मढ़ौरा में भव्य गंगा आरती आयोजित की गई। बनारस से आए बटुकों ने गंगा की स्तुति की, जिससे श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस कार्यक्रम के बाद देवी जागरण का आयोजन हुआ।...

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वमंत्री व पूर्व विधायक रहे मौजूद मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय चीनी मिल कॉलोनी में आयोजित भव्य गंगा आरती को देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस गंगा आरती के लिए बनारस से बुलाये गए बटुकों ने गंगा आरती के साथ साथ गंगा व शिव स्तुति कर वहां उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध कर दिया। स्तुति के दौरान दर्शक तालिया बजाते रहे। गंगा आरती का यह कार्यक्रम देर शाम करीब 7 बजे से आरम्भ होकर रात 8 बजे तक चला। इस दौरान यहा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और सभी धार्मिक भावनाओ से लबरेज दिखे। इस गंगा आरती के कारण यहा का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था।
इस गंगा आरती में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक व पूर्वमंत्री जितेंद्र कुमार राय व अमनौर के पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के साथ अन्य कई गणमान्य लोग शामिल होकर गंगा आरती की। इस गंगा आरती के बाद यहां देवी जागरण का कार्यक्रम हुआ। इस गंगा आरती में मुख्य रूप से प्रमोद सिंह, रविशंकर सिंह,बिल्लु सिंह,शशि सिंह, सुबोध सिंह, बटलु सिंह, रंजीत कुमार,ओम कुमार,मिथलेश राय, भोलू सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। साथ लगाएं अखंड अष्टयाम को ले निकली भव्य कलशयात्रा फोटो-10 पचभिंडा में आयोजित अष्टयाम को ले निकली कलशयात्रा तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के पंचभिंडा गांव में हनुमान मंदिर के परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित अखंड अष्टयाम को लेकर हाथी घोड़े व गाजे बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा जुलूस निकाला गया। कलशयात्रा जुलूस यज्ञ स्थल से चलकर शहनेवाजपर टंगड़िया बाबा मठ स्थित कुआं पर पहुंचे। कुआं से आचार्य उमा शंकर तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 501 कलशों में जलभरी की गयी। कलशयात्रा में पूर्व मुखिया अर्जुन सिंह,पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ,शिक्षक अभिषेक कुमार सिंह,सहित सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल थे। तरैया में 13 मई से शुरू होगा श्रीरुद्र महायज्ञ,तैयारी पूर्ण तरैया। तरैया बाजार स्थित नवनिर्मित राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति की स्थापना सह श्रीरुद्र महायज्ञ आगामी 13 मई से शुरू होगा। यज्ञ की तैयारी पूर्ण हो गई है। इस यज्ञ में अयोध्या ,मथुरा के विद्वानों द्वारा प्रबचन का आयोजन किया गया है। इस नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की मूर्ति की स्थापना की जायेगी। यज्ञ 21 मई 2025 तक चलेगा। यज्ञ का संचालन श्री श्री 1008 संत तपस्वी शिरोमणि नारदजी महाराज कर रहे हंै।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।