जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के निधन पर शोकसभा
भभुआ में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रवि रंजन राकेश का आकस्मिक निधन हुआ। शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया, जहाँ डीएम सावन कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके निधन से जिला प्रशासन...

भभुआ। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रवि रंजन राकेश के आकस्मिक निधन पर जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शोक सभा आयोजित की गई। अफसर व कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। डीएम सावन कुमार ने कहा कि वह कर्मठ, समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। उनके निधन से जिला प्रशासन को अपूरणीय क्षति हुई है। उनका निधन पटना स्थित सवेरा अस्पताल में हुआ। फोटो-10 मई भभुआ- 16 कैप्शन- जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के निधन पर शनिवार को समाहरणालय में आयोजित शोकसभा में भाग लेते डीएम सावन कुमार व अन्य। शराब के नशे में चार आरोपित गिरफ्तार भभुआ। जिले के भभुआ व सोनहन थाना पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर शराब के नशे में चार शराबी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में सेमरा के मंटू कुमार, बहेरा के अटल कुमार, रतवार के मनीष कुमार व भभुआ वार्ड एक के गोलू खरवार शामिल हैं। सभी की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। हि.प्र. वाहन दुर्घटना में पांच महिला सहित 15 घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में पांच महिला सहित 15 लोग घायल हो गए। घायलों में अखलासपुर के अजीत पासवान, डारीडीह के जय प्रकाश, वार्ड 2 की सिंघी कुमारी, कुकुरौंधा के अभिषेक कुमार, सोनहन की धर्मशीला देवी, पढ़ौती की अनिता देवी, बड़काकझार के अरमान कुमार, कुड़ासन की फूलमतिया देवी, भैसहट के किशुन राम, भगवानपुर के काशी बिन्द, बहेरा के नंद किशोर, बेतरी के काशी बिन्द, बेतरी के गोविन्द साह, वार्ड 25 के बसावन पासवान व भगवानपुर की दु;खनी देवी शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र. बाइक के धक्का से तीन लोग घायल भभुआ। सदर थाना क्षेत्र के बेतरी गांव के पास बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोग घायल हो गए। घायलों में मोकरी गांव निवासी प्रदुमन तिवारी के 14 वर्षीय पुत्र ऋतिक तिवारी एवं नंद तिवारी के 13 वर्षीय पुत्र छोटू तिवारी, 55 वर्षीय काशी बिंद शामिल हैं। दोनों किशोर बाइक लेकर उसकी मरम्मत कराने बेतरी जा रहे थे। इसी दौरान एक वृद्ध हो उनकी बाइक से धक्का लग गया। इस दौरान बाइक पर बैठे दोनों किशोर भी घायल हो गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।