भगवान का गुणगान करना ही श्रेष्ठ फल : पं. प्रशांत
Prayagraj News - सनातन एकता मिशन द्वारा हनुमत निकेतन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण में आचार्य पं. प्रशांत मिश्र ने संगीतमय कथा प्रस्तुत की। भक्तों ने प्रद्युम्न जन्म, जरासंध वध, शिशुपाल और सुदामा चरित्र की कथा...

सनातन एकता मिशन की ओर से सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण में शनिवार को आचार्य कथा व्यास पं. प्रशांत मिश्र ने संगीतमय कथा प्रस्तुत कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। उन्होंने प्रद्युम्न जन्म, जरासंध वध, शिशुपाल, सुदामा चरित्र और द्वादश स्कंध प्रसंग की कथा प्रस्तुत की। आचार्य ने कहा कि भगवान का गुणगान करना ही श्रेष्ठ फल है। जीव का कर्तव्य है कि वह भगवान को स्मरण कर अपने मन को निर्मल बना ले। देवराज पाठक, शैलेन्द्र अवस्थी, दिवाकर मिश्र, भोला नाथ, विपुलेश त्रिपाठी, सीता शरण शास्त्री, एसके पांडेय, दिवाकर तिवारी, नीरज दीक्षित, बृज बली तिवारी, राजेश पांडेय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।