Mother s Day Celebrations at Gyan International School Students Showcase Talents ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मातृ दिवस, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsMother s Day Celebrations at Gyan International School Students Showcase Talents

ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मातृ दिवस

Pilibhit News - ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल, टनकपुर रोड में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। बच्चों ने नृत्य, गायन और नाटक के माध्यम से मां की महिमा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 11 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल  में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मातृ दिवस

पीलीभीत, संवाददाता। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल टनकपुर रोड में मदर्स-डे धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र सिंह छाबड़ा और प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गायन, कविता आदि से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। कक्षा 12 की छात्रा रुद्रांशी एवं कक्षा 11 की छात्रा दिलप्रीत कौर ने मां की महत्ता के बारे में बताया I बच्चों ने माँ की महिमा का गुणगान करते हुए नाटक का मंचन किया। कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की छात्रा अर्शप्रीत कौर ने मंचन संभाला।

बच्चों ने मातृ दिवस के उपलक्ष में ग्रीटिंग कार्ड, ब्रेसलेट, क्राउन, गुलदस्ता अंगूठी में मां की तस्वीर लगा कर सुसज्जित किया। मातृ दिवस के उपलक्ष में बच्चों ने कविता लिखी। विद्यालय की शिक्षिका शालू सूरी ने माँ की महिमा का वर्णन करते हुए बहुत ही भावुक कविता सुनाई, जिससे सभी की आंखें नम हो गयी I मातृ दिवस पर बच्चों ने प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा को कार्ड व फोटो फ्रेम भेंट स्वरूप प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।