गाली-गलौज के विरोध पर पीटा
लोनी के अशोक विहार कॉलोनी में फरीद ने शनिवार को बाजार जाते समय गाली-गलौज और मारपीट की शिकायत की। आरोपियों में साले अकीलम और उनके साथी शामिल थे। इसी तरह, भूपेंद्र ने पड़ोसी बलवीर यादव पर भी गाली-गलौज...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSun, 11 May 2025 07:50 PM

लोनी। अशोक विहार कॉलोनी निवासी फरीद ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शनिवार शाम को बाजार जा रहे थे। रास्ते में साले अकीलम ने गाली-गलौज की। जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपी ने साथी शहंशाह और सलीम के साथ उन्हें पीट दिया। वहीं, राम पार्क एक्सटेंशन निवासी भूपेंद्र ने बताया कि नौ मई को पड़ोसी बलवीर यादव ने घर पर गाली-गलौज की। कारण पूछने पर आरोपी ने मारपीट कर दी। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।